udaipur जोधपुर रेजिडेंसी रोड पर सरकारी बंगला सी सैकंड 2 में एक साल से आरएएस या आरपीएस की बजाय विदेशी नस्ल का एक कुत्ता’डिओ’ रहता है। मालिक हैं अजमेर एसीबी में एएसपी करणीसिंह राठौड़। वेे एक साल पहले जोधपुर में एसीपी टै्रफिक (पूर्व) थे। गत फरवरी रिलीव हो अजमेर चले गए। उन्हें 1 माह में बंगला खाली करना था। लेकिन एक साल बाद भी खाली नहीं किया। प्रशासन के १ दर्जन नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। बाजार दर से किराया बकाया है, पर उन्होंने यह भी नहीं चुकाया।
‘डिओ’ की ड्यूटी में आरएसी का जवान डिओ की देखभाल आरएसी का जवान स्वरूप कर रहा है। उसकी ड्यूटी तो पुलिस लाइन में है, लेकिन वह सुबह-शाम बंगले पर आकर डिओ को खाना खिलाता है, उसे नहलाता है, घुमाने के लिए भी ले जाता है। वह ड्यूटी के दौरान भी बंगले पर आता रहता है।
एसीपी का तबादला हुए एक साल बीता सरकारी बंगले में रहता है उनका कुत्ता
Date: