रतनपुर बोर्डर पर दो ट्रकों से जब्त हुई २ हजार पेटी शराब
डूंगरपुर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राहुल जैन के निर्देशानुसार अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे संघन अभियान के तहत बिछीवाडा पुलिस को मंगलवार को बडी सफलता हासिल करते हुए एक दिन में सबसे बडी कार्यवाही करते हुए १ करोड की अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की। तथा इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बिछीवाडा थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि मुखबीर के जरिये सूचना मिलने पर रतनपुर चौकी प्रभारी पुष्पराजसिंह मय जाप्ते ने नाकाबंदी कर एक ट्रक को देर रात्रि तथा दूसरी ट्रक को भौर में पकडने में सफलता प्राप्त की। दोनो ट्रकों में पंजाब निर्मित विभिन्न ब्राण्डों की अंग्रेजी शराब की १-१ हजार पेटियां भरी हुई थी। जिनकी बाजार लागत लगभग १ करोड रूपया है। बरामद करने में सफलता प्राप्त की। डूंगरपुर पुलिस की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही है। पुलिस ने इस मामले में पुला जिला तरणताल निवासी सुखविन्दरसिंह पुत्र बलवंतसिंह जाट, भतेहवाला जिला फिरोजपुर निवासी सरजीतसिंह पुत्र गगेन्द्रसिंह जाट, आसल जिला तरणताल निवासी रणजीतसिंह पुत्र अमरजीतसिंह, तथा किमेवल जिला फिरोजपुर निवासी रधुवीरसिंह पुत्र सादासिंह को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है।