उदयपुर। राजस्थान के दौसा कस्बे में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में अपने घर पर हरा झंडा लगाने के बाद “दैनिक भास्कर” द्वारा उस हरे झंडे को पाकिस्तानी झंडा बता कर मिथ्या खबर फैलाने के जुर्म में भास्कर के पत्रकार और फोटो पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गुरुवार को सोशल मीडिया पर मुस्लिमों द्वारा आक्रोश जताने के बाद शुक्रवार रात को की गयी। दौसा पुलिस के अनुसार अखबार के स्टेट हैड जयपुर शक्ति प्रकाश सिंह, दौसा के ब्यूरो प्रभारी राजेन्द्र जैमन, दौसा संवादाता भुवनेश यादव, और फोटोग्राफर बबलू जैमन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। मामले की गंभीरता देखते हुए गलत खबर और साम्प्रादायिकता फैलाने और दंगा फैलाने के जुर्म में संवादाता भुवनेश यादव को गिरफ्तार किया गया है बाकी की भी गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार संवादाता को आज दिन तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। दौसा के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए अखबार के स्टेट हेड , ब्युरोचिफ पत्रकार और फोटोग्राफर पर २९५ ए और १५३ ए में मामला दर्ज कर कारवाई की गयी है।
गौरतलब है कि गुरुवार के संस्करण में एक बड़े अखबार ने अपने राजस्थान पेज पर घर पर लगे हरे झंडे को अपनी सनसनी खेज खबर बताते हुए प्रकाशित किया था कि दौसा कसबे में ‘हलवाई बाजार में घर की छत पर लहराया पाक झंडा’ . इस खबर का राज्य भर के मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया था। दौसा में भी अखबार का जोरदार विरोध किया गया। कई लोगों ने सोशल साईट पर अखबार द्वारा इस तरह की खबर को बिना सत्यता की जांचे किये बगेर प्रकाशित करने को लेकर कड़ा विरोध किया। गुरुवार को ही मददगार ने भी इस बड़े अखबार के गैर जिम्मेदाराना समाचार पर “इस्लाम के प्रतिक झंडे को बताया पाक का झंडा” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था जिसको ऑनलाइन राज्य भर में कई लोगों ने पढ़ कर बड़े अखबार पर कानूनी कारवाई करने का मन भी मना लिया है।
झूठी खबर प्रकाशित करने वाला पत्रकार गिरफ्तार
Date: