उदयपुर, । तम्बाकु छोडो माह मनाते हुए आज यहां डी.पी.एस. स्कूल के छात्रों के बीच नशा निवारण अभियान में लगे चिकित्सक डॉ. पी.सी जैन ने अभिनय के माध्यम से नशा मुक्ति का आव्हान किया।
जैन ने स्वयं एक नंशेडी का अभिनय करते हुए किस तरह तम्बाकू, सिगरेट, बीडी, गुटका काम लेने पर मौत होती है इसका छात्रों के सामने अभिनय करके बताया। छोटी कक्षाओं के छात्रों को एक लघुफिल्म ’’एक गुटका चार मौते’’ दिखाई ताकि वे भी अपने परिजनों को तम्बाकू से दूर रहने को कह सके। दर्दनाक इन मौतों से छात्र-छात्राओं को भी भविष्य में इसका उपयोग न करने की सलाह देने के लिए उन्होने पांच तरह के मोडल भी छात्रो को दिखलाये जो तम्बाकु के भयानक असर को दिखा रहे है ’’कैसे छोडे तम्बाकु’’ का एक पत्रक भी सभी को वितरित किया। छात्रों ने नशा को छोड रे गीत भी मिलकर गाया। धन्यवाद प्राचार्या नीरु टंडन ने डॉ. पी.सी. जैन को ज्ञापित किया।