तेलंगाना के हैदराबाद का यह वीडियो जिसमे एक महिला पुलिस वाले पर चिल्लाती हुई दिख रही है काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई गयी महिला का नाम व् पता तो नहीं पता लेकिन स्थानीय खबरों की माने तो यह वीडियो १२ अप्रेल का है और
सरेराह सड़क पर उस समय हंगामा मच गया, जब सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला को रोका. महिला इस बात से झल्ला गई और सड़क पर हंगामा करने लगी. जानकारी के मुताबिक ये घटना शहर के मलकपेट इलाके की है. बताया जा रहा है कि महिला एक शख्स के साथ स्कूटी पर जा रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस वालों ने उन्हें रोका और स्कूटी की चाबी निकाल ली. बस इसी बात पर महिला का गुस्सा फूट पड़ा. महिला ने सड़क पर सरेआम दबंगई दिखाते हुए चिखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. उसी दरम्यान किसी ने महिला के हंगामे का वीडियो बना लिया. महिला सरेआम ट्रैफिक पुलिसवालों को हड़काती रही, लेकिन उसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस वाले नहीं माने तो महिला ने सामने खड़े ट्रैफिक पुलिस वाले पर स्कूटी चढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस ने उसके स्कूटी की चाबी निकाल ली. हंगामें के दौरान महिला बार-बार कहती रही कि उसका बच्चा अस्पताल में है, लेकिन ट्रैफिक वाले अपनी बात पर अड़े रहे और महिला उन पर अपनी भड़ास निकालती रही
देखिये विडियो
https://youtu.be/1Wp7KAtaQ-8