उदयपुर, शीत लहर के चलते अधेड की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सूरजपोल थानान्र्तगत चारण होस्टल के समीप स्थित देवरे पर व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने शिनाख्तगी की अभाव में मृतक का शव एमबी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। मृतक की उम्र ४३ वर्ष हरी चोकडीदार शर्ट, काली पेंट व पांव जूते एवं सिर पर उनी टोपी पहने है। जिसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला।प्रथमदृष्टया अधेड की शीत लहर में अत्यधीक ठंड लगने से मृत्यु होने की संभावना है। पोस्टमार्टम होने एवं मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस फीलहाल उसकी शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है।
जेल भेजा: हाथीपोल थाना पुलिस ने गत दिनों नाकोडा नगर निवासी राजेश वया को कपासन चित्तोडगढ निवासी इश्वरसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के भूवाणा स्थित दो भूखण्ड बुलन्दशहर युपी हॉल कोटा निवासी मोहम्मद कामरान पुत्र मुबारिक अली ने स्वयं इश्वरसिंह बन कर २ लाख ५० हजार रूपये में विक्रय इकरार कर धोखाधडी करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। इसमामले में अब तक सविना निवासी योगेश, सहित ३ आरोपियों को गिरफतार कर जेल भिजवा चुकी है। जबकि सेक्टर ९ निवासी पंकज खतूरीया की सडक हादसे में मृत्यु हो चुकी है। पूछताछ में आरोपी ने योगेश द्वारा १५ हजार रूपये देकर इश्वर बन कर विक्रय इकरार करवाने की बात बताई।