उदयपुर, धमकी देकर फीरौती की मांग करने वाले कुख्यात अपराधी आजम को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने फ़ोन पर धमकी देकर उद्योपपति से १ करोड रूपये फीरौती की मांग करने के आरोपमें रिमाण्ड पर चल रहे कुंजरवाडी निवासी कुख्यात अपराधी मोहम्मद आजम को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने आरोपी को दो माह पूर्व सर्वऋतु विलास निवासी शांतिलाल जैन को धमकी देकर एक करोड फीरौती मांगने के मामले में प्रोडक्शन वांरट जरिए गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने भाजपा नेता मोती लाल डांगी से १०लाख रूपये फीरौती लेने के अलावा मुंबई में रहते हुए अलग अलग स्थानों से टेलिफोन बुथ से फोन कर शहर के उद्योगपतियों, मार्बल व्यवसायियों को धमकी देना स्वीकार किया। इस दौरान आरोपी द्वारा ८-१० मित्रों से फोन पर सम्पर्क करने की बात स्वीकार की है।