उदयपुर, किसी अपराधी को विमान से लाना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि किसी कुख्यात अपराधी को लाने के लिए हवाई मार्ग का उपयोग किया गया है। हांलाकि पुलिस इसे गिरप*तारी के बाद निर्धारित अवधि में अदालत में पेश करने की अनिवार्यता बता रही है। लेकिन सूत्र बताते है कि इस कुख्यात अपराधी के संबंध में पुलिस कोई ’’रिस्क’’ नहीं लेना चाहती है। पूर्व में कथित प*र्जी एनकाउंटर मामले में शहर के एक पूर्व एसपी सहित चार पुलिस अधिकारी गत चार वर्षो से जेल में है तथा हाल ही में उन्हें अहमदाबाद की साबरमती जेल से मुंबई जेल स्थानान्तरित कर दिया गया है। इसलिए पुलिस ने सडक मार्ग पर किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए हवाई मार्ग को चुना तथा उदयपुर हवाई अड्डे से न्यायालय लाने में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
कौन लेगा ५०हजार का ईनाम : इधर ५० हजार के ईनाम को लेकर बहस छिडी है। आजम को घर से दबोचने का दावा करने वाली पुलिस इस पर अपना हक जता रही है । दूसरी ओर घोषणा के अनुसार इस अपराधी का सुराग देने वाले को ५०हजार का ईनाम की भी घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुसार यह ईनाम सीबीआई को मिलना चाहिए अब देखना है कि संबंधित विभाग क्या निर्णय लेता है ’’ वेट एण्ड वॉच’’।