स्कूलों में हुई सर्दी की छुट्टियां
उदयपुर, लेकसिटी में पिछले तीन दिनों से चल रही शीत लहर से सर्दी के प्रकोप कोबढा दिया है। शहर को तापमान पिछले तीन दिनों से ६ डिग्री के ईद-गिर्द है। सर्दी के प्रकोप एवं कोहरे के कारण सुबह आने वाले दिल्ली की प*लाइटें भी देरी से पहुंच रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार शहर को अधिकतम तापमान मंगलवार को २५.८ डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान ६.४ डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि कल के न्यूनतम तापमान में वृद्घि हुई है। सोमवार को शहर को तापमान ५.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था इससे पूर्व रविवार को तापमान ६ डिग्री सेल्सियस था। लगातार तीन दिनों से तापमान में कमी एवं सर्द हवाओं से ठंड का प्रकोप बढ गया है। सर्दी के तेज प्रकोप के कारण रात्रि आठ बजते ही स$डके सुनी हो जाती है एवं गली मौहल्लों में लोग अलाव के पास बैठे हुए नजर आते है।
महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर से उडने वाले विमानों की फलाइटें हालांकि अभी तक निरस्त नहीं की गई है परन्तु सुबह के समय अत्यधिक कोहरा छा जाने से दिल्ली आने-जाने वाली फलाइटों में देरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में वृद्घि होने की संभावना जताई जा रही है। लेकसिटी में सर्दी के प्रकोप के बढ जाने से प्रात: शहर में चारों ओर कोहरा छा जाता है। अलसुबह कार्यवश घर से निकलने वाले लोगों को अपने गाडियों की लाइट्स जलाकर चलना पडता है। तेज सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कई स्कूलों एवं विद्यालयों में सर्दी के अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
शहर में हर वर्ष लगने वाले नेपालियन मार्केट समोर बाग में बीते कुछ दिनों में ऊनी वस्त्रों की अधिकाधिक बिक्री हुई है। सर्दी के तेज होने के साथ ही शहरवासी अलसुबह से ही जैकेट, मफलर व शॉल से ढके रहते है।