बांसवाडा में सुलग रही है विवाद की चिंगारिया

Date:

दो पक्षो मे विवाद के बाद चली गोलियां हुआ पथराव

बांसवाडा, युवतियों के छेड़ने के मामले ने शांत बांसवाडा शहर की फिजा बिगाड़ दी हालात को नियंत्रण में रखने लिए प्रशाशन को धरा १४४ का इस्तमाल करना पडा है ।

मकरानी वाड़ा निवासी श्रीमती शबनम की तिन पुत्रियों को भोईवड़ा के असामाजिक युवक कपिल, राहुल व ३ अन्य ने छेडकानी करते हुए आधे घण्टे में उठा ले जाने की धमकी दी जिस पर युवतियों के परिजनों ने उन युवकों की पिटाई करदी और फिर शुरू होगया शांत बाँसवाड़ा में आशांति का राजनैतिक खेल ।

banswara4

प्रकरण के अनुसार शहर के उपला भोईवाडा क्षेत्र मे कुछ नकाबपोश लोगों ने बीती रात समुह बनाकर एक व्यक्ति के घर मे घूसकर मारपीट की, बाद में इन लोगों ने बाहर खडे वाहनो को क्षतिग्रस्त कर दिया ओर दुकान को भी नुकसान पहुंचाया। सुचना मिलते ही थानाधिकारी गोपीचन्द मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पीडित व आक्रोशित भोई समाज के लोंगो से समझाइश की। मीणा इसके बाद जैसे ही भोईवाडा की गली से निकलकर मुख्य सडक पर आए कि मकरानी वाडा क्षैत्र से गोलिया दागी गई और पथराव किया गया। गोलियां बंद दुकान के शटर में लगी। लगभग घंटे भर बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तब जाकर स्थितियां नियंत्रण में आई। घटना के बाद जिला कलेक्टर कुंज बिहारी गुप्ता, पुलिस अधिक्षक डीएस चुण्डावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीसी गर्ग, एएसपी महेश मीणा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात को मामला शांत हुआ लेकिन सुबह लोंगो ने रैली निकाली और प्रमुख चौराहों पर टायर फुं के गए। शहर के डेगली माता चौक पर पूर्व राज्य मंत्री भवानी जोशी पहुंचे तो लोगो ने नारेबाजी की। इस दौरान बांसवाडा बंद पर चर्चा चली इस बीच कलेक्टर गुप्ता, एसपी चुण्डावत, एएसपी महेश मीणा, उपखण्ड अधिकारी वारसिंह आदि मौके पर पहुंचे और दो घंटो की मोहलत मांगी। जिस पर राजीनामा हुआ और लोग बिखरने लगे। इसी बिच पाला रोड कुछ युवको ने सब्जियों के थैले पलट दिए जवाब में दुसरे पक्ष के लोगो ने रास्ता जाम करने का प्रयास करते हुए जब पुलिस कर्मियो कि मौजूदगी मे राह चलते एक युवक पर हमला किया गया तो लोगो के सब्र का पैमाना टुट गया और लोग एक बार फिर सडको पर आने लगे। स्थितिया बिगडते देख पुलिस ने शहर के अंदुरनी भागों में धारा १४४ लागु कर दी। बताया जाता है कि एक पक्ष विशेष के लोगों ने दुसरे पक्ष के घरो मे घुसकर महिलाओ से अभद्र व्यवहार भी किया। जिसके चलते शहर के अंदुरनी भागों मे धारा १४४ लगानी पडी। आक्रोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शन करने में बडी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित थी।

banswara2

पुलिस ने किया ७ जनों को गिरफतार : इस घटना के बाद पुलिस ने ७ जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया है। इनमें शरीफ, असांर, फिरोज, अर्शफ, जावेद, सलीम व आसीफ शामिल है। इधर इस घटना को लेकर श्रीमती शबनम ने कपिल, राहुल व ३ अन्य के विरूद्घ मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसकी तीन लडकिया बाजार गई तो इन लोगों ने छेडकानी करते हुए आधे घण्टे में उठा ले जाने की धमकी दी। इधर कैलाश पिता हीरजी भोई ने बिलाद, मुजफफर, अबरार सहित ५. जनों के विरूद्घ घर में घुसकर तोड फोड, मारपीट और देशी कट्टों से डराने का मामला दर्ज कराया है।

banswara

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Mostbet Azerbaycan Market Dolabı Şarküteri Dolabı Soğuk Hava Deposu”

Mostbet Azerbaijan Reklam Alanları Olan Oturma BankıContentMostbet Güvenilirmi Ile...

The Evolution of Gambling Regulations in Australia’s History

The Evolution of Gambling Regulations in Australia's HistoryThe evolution...

Выгоды фриспинов в Пинко Казино для игроков

Как максимально выгодно использовать фриспины в Пинко Казино для...