राजधानी दिल्ली में २३ वर्षीय लड़की के साथ चलती बस में गेंग रेप और फिर दरिंदगी और अमानवीयता की सारी हदे पार हुई तो अब हिन्दुस्तान की जनता का गुस्सा हद के बाहर होगया और हिन्दुस्तान की एक बेटी के साथ हुए इस अमानवीय घिनोने कृत्य के बदले जनता की मांग है आरोपियों को सजाए मौत मिले कोई तारीख नहीं कोई सुनवाई नहीं सिर्फ और सिर्फ मौत या उन्हें नपुसंक बना दिया जाय और इस गुस्से की हद दिखी शनिवार को देहली में जहाँ राजपथ पर देर शाम तक लोगों ने ९ डिग्री तापमान की कडकडाती सर्दी में पानी की बोचरे सही पुलिस की लाठियां खायी लेकिन उनकी मांग और गुस्से में कोई कमी नहीं आई ।
शनिवार की सुबह बिना किसी योजना के बड़ी संख्या में युवक राजपथ पर पहुंचे और लोगों ने फिर नार्थ ब्लॉक की तरफ कूच कर दिया.
प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में लड़कियां भी थीं. प्रदर्शनकारियों पर पहले पानी की तेज़ बौछारें की गईं जिसके बाद लाठीचार्ज़ भी किया गया.
दोपहर होते होते प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने लगी और वो इंडिया गेट की तरफ जाने लगे.
आंसू गैस के गोलों की बौछार के बाद लोग इंडिया गेट की तरफ आ गए हैं और इंडिया गेट के कई एंट्री प्वाइंट्स को बंद कर दिया गया है.
टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों के अनुसार इंडिया गेट पर जहां तहां लोग जमा होकर नारेबाज़ी कर रहे हैं और पुलिस उन्हें तितर बितर करने की कोशिश कर रही है.
असल में इस भीड़ का न तो कोई नेता है और न ही कोई अगुआ.
ऐसा लगता है कि मानो ये स्वत स्फूर्त भीड़ है और लोग अपने घरों से निकल आए हैं.