उदयपुर , दिल्ली में गैंग रेप कांड के बाद दुष्कर्मियों के खिलाफ उदयपुर में भी विरोध और आरोपियों को सजाए मौत के लिए आवाज़ बुलंद हो गयी है शुक्रवार को मीरा गर्ल्स कोलेज की छात्राओं ने जैम कर कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया और शाम को निजी कोलेज के छात्रों और शहर के युवाओं ने केंडल मार्च निकाल कर आरोपियों को सजाये मौत के लिए मांग की ।
दिल्ली में युवती के साथ बस में गेंग रेप कांड के बाद उदयपुर में भी युवाओं ने आरोपियों के खिलाफ सजाये मौत के लिए आवाज़ बुलंद कर डी दिन में मीरा गर्ल्स कोलेज की छात्राएं रेली निकाल कर कलेक्ट्री पर आई और जैम कर नारे बजी की और आरोपियों के लिए सजाये मौत की मांग की करीब घंटे भर तक प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा ।
इसी क्रम में शाम को फतह सागर की पाल पर दर्शन डेंटल कोलेज के छात्र छात्रों ने केंडल मार्च नीकाला और आरोपियों को इसी सजा देने की मांग की कि देश के लिए एक मिसाल बन जाए तथा कोई भी एनी एस कभी करने कि नहीं सोचे ।
युवाओं कि एनी टोलियों ने भी केंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्श किया ।
२२ दिसंबर को दिल्ली गैंग रेप से पीड़ित युवती के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर भाजपा महिला मोर्चा शहर जिला उदयपुर द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. अलका मुंदड़ा के नेतृत्व में फतेह स्कूल के सामने मंशापूर्ण बालाजी मंदिर में प्रातः 11 बजे सामूहिक रूप से 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।