उदयपुर उदयपुर युवा कांग्रेस द्वारा सीधा लाभ अंतरण ( डी.बी.टी.) के तहत आधार कार्ड के लिए जन जागरूकता हेतु २२ दिसंबर से पदयात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा तथा जिले के गाँव में भी पदयात्रा का अभियान चला कर लोगों को आधार कार्ड के लिए जागरूक किया जाएगा ।
शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में लोक सभा उदयपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कटारा ने बताया की २२ दिसंबर से शुरू होने वाली पदयात्रा में आम जन को आधार कार्ड की उपयोगिता से अवगत कराया जाएगा पदयात्रा से पूर्व सुखाडिया ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला भी राखी गयी है पदयात्रा का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री सी.पि.जोशी शुखाडिया ऑडिटोरियम से करेगे जो की आयड़ पुलिया , देहली गेट मोती चोहट्टा होते हुए जगदीश चोक पर ख़तम होगी ।
कटारा ने बताया की २३ दिसंबर को गोगुन्दा , २४ दिसंबर को धारियवाद में २५ दिसंबर को खेरवाडा में तथा २६ दिसंबर को आसपुर में पदयात्रा की जायेगी जिससे गाँव में आधार कार्ड की उपयोगिता से अवगत कराया जासके ।
पदयात्रा के द्वितीय चरण में ७ जनवरी को सलुम्बर ८ जनवरी को झाडोल तथा ९ जनवरी को उदयपुर के आसपास ग्रामीण इलाकों में पदयात्रा निकाल कर समापन होगा ।