उदयपुर ,उदयपुर से दिल्ली के लिए अब हवाई यात्राक में और सुविधा जुड़ गयी है सपेस जेट क्राफ्ट ने दिल्ली – उदयपुर – दिल्ली द्वारा अपनी रोज़ की उड़ान प्रम्भा करदी ।
७८ सीटों वाले इस एयर क्ताफ्त का समय शाम सादे पंचा बजे होगा महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक के डायरेक्टर एके वर्मा ने बताया कि स्पाइस जेट की उड़ाने शुरू होने का अच्छा रिस्पोंस मिला है और यात्रियों को भी काफी सुविधा मिली है। उल्लेखनीय है कि अब तक डबोक एयरपोर्ट से अब तक जेट एयरलाइंस और इंडियन एयरलाइंस की ही उड़ाने संचालित हो रही थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर वर्मा ने बताया कि स्पाइस जेट ने 15 दिसंबर से उदयपुर-दिल्ली-उदयपुर के लिए उड़ानें शुरू की है। स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 2436 17.50 बजे उड़ान भरेगी और 19.10 बजे पहुंचेगी और दिल्ली से उड़ान भरने के बाद वापस अगले दिन 17.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।