उदयपुर वासियों के लिये खुशखबरी का विषय है कि 92.7 बिग एफ एम के सबसे चहेते RJ मन के मीत बिग RJ जीत को उनके सर्वोत्कृष्ट कार्य, बेस्ट RJ और पिछले 5 सालो से उनके निरंतर अथक प्रयासों व सराहनीय कार्यो व RJ के लिये मुंबई के बरसोवा बीच के एक रिसोर्ट में हुए सम्मान समारोह के अंतर्गत कंपनी के CEO श्री तरूण कटियाल द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हे BIG FM 5 अवार्ड से नवाजा इस अवसर पर श्री तरूण ने RJ जीत के पिछले 5 सालों से लगातार अपनी उत्कृष्ट सेवाओ के लिये उन्हें बधाई देते हुए कहा कि बिग FM को जीत पर गर्व है।
बिग FM के स्टेशन र्हड कौस्तुभ शांडिल्य ने बताया कि BIG RJ जीत कंपनी के उदयपुर के सबसे पुराने RJ है जिन्होंने अपने हर शो में उदयपुर का मनोरंजन किया। शुरूआती दौर में उनके नाइट शो ‘’बातो बातों में’’ का उदयपुर वासी अभी तक नहीं भूलें हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि RJ जीत ने अपने हर शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, उनके इस अवार्ड पर उन्होंने RJजीत के साथ-साथ पूरे उदयपुर को भी बधाई दी। RJ जीत ने अवार्ड लेते समय बिग FMके साथ 5 साल पुरानी यादो का जिक्र करते हुए कहा कि ये 5 साल उनकी जिंदगी सबसे यादगार व अहम हिस्सा है जिससे उनकी आवाज को, उनके टैलेन्ट को एक पहचान मिली ।
इस अवसर पर उन्होने अपने समस्त श्रोताओं के दिये गये असीम प्यार, आर्शीवाद व दुआओ के लिये आभार जताते हुए अपने उदयपुर के नाम ये अवार्ड समर्पित किया क्योकि 5 सालो तक उदयपुर शहर ने जो प्यार व स्नेह दिया उसके बिना इतना लम्बा और कामयाब सफर मुमकिन नहीं था।
जीत ने भरोसा दिलाया कि बिग FMके जरिये आने वाले समय मे भी वो इसी तरह सबका मनोरंजन करते रहेंगे।