उदयपुर, मकान में चोरी का प्रयास करने चोर को देख मालिक ने हवाई फायर किया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार मध्यरात्रि में सुभाषनगर गली नम्बर ५ निवासी अर्जुन सिंह पुत्र फतहसिंह चुण्डावत ने घर में चोरी की वारदात करने घुसे चोर को देख उस पर हवा में फायर किया। रात १ बजकर ५ मिनट पर मकान की खिडकी तोडने की आवाज सुनते जाग होने पर अपनी बारह बोर बंदूक लेकर अर्जुन ङ्क्षसह ने मौके पर पहुंच कर हवाई फायर किया इसको देख बदमाश मौके से कूद कर भागा। अर्जुन ङ्क्षसह ने मकान से निचे उतर कर बदमाश का पिछा किया लेकिन वह आयड नदी में उतर कर भाग निकला। इसकी सूचना मिलने पर भूपालपुरा थाना एएसआई लाल ङ्क्षसह मय टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर मौका निरीक्षण कर बदमाश की तलाश की लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया। इस संबंध में पुलिस मे कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।