परिवहन राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने उदयपुर से किया शुभारम्भ
उदयपुर, परिवहन एवं गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने उदयपुर रोडवेज बस स्टेण्ड से शुक्रवार को राज्य की ग्रामीण जनता को राजस्थान ग्रामीण परिवहन सेवा की सौगात दी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में उदयपुर से आरंभ ग्रामीण परिवहन सेवा के आरंभिक चरण में उदयपुर, अलवर दौसा व करोली जिलों को जोडा गया है। परिवहन राज्यमंत्री ने उदयपुर जिले के ६ मार्गों के लिए १० वाहनों का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखा राजस्थान ग्रामीण परिवहन सेवा का प्रादेशिक स्तरीय शुभारंभ किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता को तरक्की के समान अवसर मुहैया कराने के लिए वर्तमान सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर यह सौगात प्रदेशवासियों को दिया जाना मुख्यमंत्री श्री गहलोत की
रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक डॉ.मंजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीण परिवहन सेवान्तर्गत २०० बसें एक माह की अवधि में संचालित कर दी जायेगी। राजस्थान के बाकी जिलों मे भी ३० जनवरी तक सेवा प्रारम्भ करने के लिए निविदाए की जा चुकी है। जहां जरूरत होगी वहां रोडवेज बसों का भी संचालन किया जायेगा।
रोडवेज के कार्यकारी निदेशक विश्राम मीणा ने बताया कि ग्रामीण परिवहन सेवा के लिए १० करोड का प्रावधान किया गया है। इसमें प्रथम चरण मेंं राज्य के १७ क्लस्टर्स में ७७ मार्गों पर १७७ बसें आरंभ की जा रही है। पूरे राज्य में पीपीपी मॉडल पर वाहन संचालित होंगे, जो रोडवेज बसों की दर पर होंगे।