उदयपुर, अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान द्वारा शुक्रवार को ४२ रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किये गये।
संस्थान के मेडीकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस.झाला ने बताया कि संस्थान द्वारा गांव घाटोल में कल एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। जिसमें अलख नयन मंदिर के नेत्र रोग सहायक सचिन मिश्रा ने १८५ रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। वहीं शिविर में ४२ मरिजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन सभी चयनित रोगियों का अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर में १३ दिसम्बर को मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया।