उदयपुर, । खादी एवं ग्रामोद्योग से जुडे उत्पादों के प्रति लोगों का आकर्षण बढा है इसके चलते माल की बिक्री बढी है।
यह जानकारी खादी ग्रामोद्योग मेला संयोजक बनवारी लाल गौड ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि खादी और ग्रामोद्योग से जुडे उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उदेश्य से टाउनहाल प्रांगण में चल रहे राज्य खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहरवासियों का रूझान बढा है। जहां १४० स्टालों पर प्रदर्शित खादी एवं ग्रामोद्योग से जुडे विभिन्न उत्पादकों की बिक्री से ३० लाख से अधिक की आय होने से व्यवसाईयों में हर्ष है। जबकि मेले में लगी स्टॉलों पर १५ से २५ प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।