उदयपुर , ढाई घंटे के इंतज़ार के बाद जब जेसे ही आवाज़ आई ” ओय आगया ओय यो यो हनी सिंह ” और जब अपनी मस्तानी आवाज़ में में उन्होंने अपना मशहूर “कुडिये नि तेरे ब्राउन रंग ने, मुंडे पट्ट ते नि सारे मेरे टाउन दे ” तो युवाओं की दीवानगी देखने लायक थी हनी सिंह के लिए जोश और जूनून युवाओं में गुरूवार की रात जो देखने मिला लेकसिटी में ऐसा जोश और जूनून न कभी देखा न कभी सुना ।
एवर शाइन इवेंट की और आयोजित हनी सिंह नाईट पेसेफिक कोलेज में गुरूवार को आयोजित की गयी हर उतार चडाव के बाद जब आखिर में 10 बजे हनी सिंह स्टेज पर आये तो सब की शिकायतों पर ताले लग गए और अपनी 45 मिनिट की तूफानी पेशकश में हनी सिंह में युवाओं में एक जोश सा भर दिया 5 हज़ार युवाओं की भीड़ हनी सिंह के आवाज़ और उसके पंजाबी रेप सोंग की दीवानी हो गयी ।
युवाओं की भीड़ की दीवानगी न पुलिस से संभली न ही निजी बाउंसर से ।
अपनी नयी अल्बम शेटन के टूर को लेकर आये हनी सिंह ने उनके 10 पॉपुलर सोंघ और अपने अंदाज़ में रेप सोंग गाये गाने की हर लाइन हनी सिंह और युवाओं ने मिलकर गाई । 45 मिनिट चली हनी सिंह की परफोर्मेंस में युवा अपनी जगह पर ही झूमते रहे और मोबाईल में एक झलक कैद करने लिए प्रयास करते रहे ।
honey paagi tusi bade great rapper ho