उदयपुर,। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गरीबनगर प्रधानाध्यापिका श्रीमती पार्वती कोटिया के राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त कर उदयपुर लौटने पर स्थानीय विद्यालय परिवार के सदस्यों, छात्राओं एवं अभिभावकों ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर आतिशबाजी एवं मालाओं से भव्य स्वागत किया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों मिले सम्मान में श्रीमती कोटिया को 11000 नकद, प्रशंसा पत्रा, स्मृति चिह्न, शॉल एवं श्रीफल भेंट किया गया। उदयपुर में स्वागत के अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेलशंकर व्यास, भरत मेहता, कमलेन्द्र सिंह राणावत, रेसा के पदाधिकारी सुरेन्द्र रावल, इकबाल शेख व अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।