कुख्यात अपराधी को पकडने पुलिस ने की पुरस्कार की घोषणा
उदयपुर, शहर में मार्बल व्यवसायियों एवं उद्योगपति को आये दिन धमकियों एवं फिरौती की मांग करने वाले कुख्यात अपराधी की सूचना देने वाले को पुलिस ने 50000 रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने आज एक आदेश जारी कर लेकसिटी में मार्बल व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों को आये दिन मोबाइल पर धमकी देकर अवैध रूप से फिरौती की मांग करने वाले कुख्यात अपराधी कुंजरवाडी निवासी मोहम्मद आजम पर 50000 हजार रूपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जिस व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कई मामलो में वांछित चल रहा आजम फिलहाल मुंबई में होने की सूचना है। पिछले सात माह में आजम के नाम से उद्योगपतियों एवं मार्बल व्यवसायियों को लगातार मोबाइल पर धमकियां मिल रही है। इस संबंध में जनता मार्बल्स के मालिक इकरामुद्दीन, भाजपा नेता और प्रोपर्टी डीलर मोतीलाल डांगी, होटल व्यवसायी प्रमोद छापरवाल सहित कई व्यवसायियों की ओर से पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए है। मामलों में किए गए अनुसंधान में आजम की लिप्तता सामने आई है। पुलिस आजम की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है परन्तु उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। शहर में आजम के नाम से ब$ढ रही आपराधिक की घटनाओं एवं फिरौती की मांग कों मद्देनजर रखते हुए जनता में कुख्यात अपराधी के प्रति पैदा हो रहे भय को कम करने पुलिस ने इसको ईनामी अपराधी घोषित किया है।
सीबीआई का गवाह: उल्लेखनीय है कि मोहम्मद आजम सोहराबुद्दीन एन्काउंटर में सीबीआई का प्रमुख गवाह है। मामले को लेकर आजम को सीबीआई का संरक्षण मिला हुआ है। हाल ही में आजम के मुंबई में फ़्लैट लेकर रहने की सूचना मिलने पर वहां गई पुलिस की टीम को कोई सुराग हाथ नहीं लगा।