उदयपुर, शहर के भटियानी चौहटटा क्षेत्र में स्थित सूने मकान से चोर सोने चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत दिनों भटियानी चौहटृटा निवासी दुर्गाशंकर पुत्र तुलसीराम शर्मा के मकान की छत के दरवाजे में छेद कर अंदन घुस चोर दिवार में लगे दो सेप* खोल ले गये जिसमे ५ तोला वजनी सोने के बटन की लडयों की माला, चांदी का गिलास, चम्मच, १८ सिक्के, १ लाख ५० हजार के किसान विकास पत्र, १ लाख की एसफडी के दस्तावेज व ३० हजार रूपये नगद व बैंक लॉकर की चाबी चुरा ले गये। दुर्गाशंकर चित्तौडगढ बिरला सीमेंट में काम करते हुए परिवार के साथ वहीं रहता है। २२ नवम्बर को पैतृक घर आया तो दरवाजा खुला था। छत के किवाड में सुराग था तथा कमरों के ताले टूटे हुए एवं दिवार में लगे दो सेफ गायब थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।