विद्यापीठ में चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के महिला अध्ययन केंद्र की ओर से चार दिवसीय आईटी प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को शुरू हुआ। जन शिक्षण एवं विस्तार निदेशालय के निदेशक डॉ. ललित पांडे ने बताया कि शिविर में विद्यापीठ के दस जनभारती केंद्रों की आदिवासी महिलाएं हिस्सा ले रही है। जिन्हें आईटी के विभिन्न पक्षों से रूबरू करवाया जाएगा। इन महिलाओं को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज, इंटरनेट का ज्ञान, इमेल की जानकारी, वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि की जानकारी दी जाएगी। पहले दिन इन्हीं विषयों पर प्रारंभिक ज्ञान दिया गया। महिलाओं ने भी शिविर में कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी विभिन्न बारीकियों को नोट किया तथा जनभारती केंद्रों पर इसका प्रेक्टिकल करने की बात कही। शिविर में 35 महिलाएं हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि इन आदिवासी महिलाओं की शिक्षा व्यवस्था एवं रोजगार से जोडऩे के लिए कई प्रयास जारी है, लेकिन आईटी सेक्टर से यह महिलाएं अंजान थी। इन महिलाओं को कंप्यूटर एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से रूबरू करवाने के लिए यह शिविर लगाया गया है। शुभारंभ अवसर पर कम्युनिटी सेंटर के डायरेक्टर हरिश गंर्धव तथा प्रकाश सिंह जादोन ने भी विचार रखे।
आज देखेंगी कंप्यूटर लैब : बताया गया कि बुधवार को इन महिलाओं को कंप्यूटर लैब का भ्रमण करवाया जाएगा। साथ ही एमसीए स्टूडेंट्स के साथ वार्तालाप करवाई जाएगी। महिलाओं के मन में उठने वाले हर एक प्रश्न का उत्तर दिया जाएगा!