मुंबई बाल ठाकरे के दर्शन को उमड़ी है और शहर के बाकी हिस्सों में सड़कें सुनसान हैं
शहर के सभी इलाकों में दुकानें बंद पड़ी हैं.
दुकानों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल भी बंद पड़े हैं
बाल ठाकरे के निधन के बाद सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स भी बंद हैं
आमतौर पर खचाखच भरे रहनेवाले फास्ट फूड ज्वाएंट्स भी खाली नज़र आ रहे हैं
शहर के अंदरूनी इलाके में भी दुकानें और सड़कें सुनसान हैं
मुंबई की धमनी मानी जानेवाली लोकल ट्रेनें चल ज़रूर रही हैं लेकिन ज्यादातर खाली नज़र आ रही हैं. स्टेशन पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई पड़ रहे है
सो. बी बी सी