उदयपुर. रेलमंत्री का आदेश मिलने के अगले ही दिन नाथद्वारा-भीलवाड़ा के बीच रेल लाइन डालने की योजना पर काम शुरू हो गया है। रेल मंत्री डा. सी.पी.जोशी ने मंगलवार को नाथद्वारा में उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को प्रस्तावित रेल मार्ग का नक्शा बना कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। रेलवे के उदयपुर क्षेत्र के अधिकारियों ने सिटी स्टेशन पर होमवर्क गुरूवार से शुरू कर दिया है।
बुधवार तक डीआरएम के साथ स्थानीय अधिकारी रेलमंत्री के प्रोटोकॉल में व्यस्त थे। अजमेर से आए रेल अधिकारियों ने भी गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। डीआरएम मनोज सेठ ने यातायात विभाग के अधिकारियों को रूट मेप बनाने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय प्रबंधक हरफूल सिंह चौधरी, स्टेशन अधीक्षक महेंद्र सिंह यादव, यातायात निरीक्षक सुगनचंद वर्मा तथा परिसंचालन विभाग के अधिकारी रूट का सर्वे करने में जुट गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक चौधरी एक-दो दिन में रेलमार्ग के दूसरे छोर भीलवाड़ा जिले के गांवों की लोकेशन देखने जाएंगे। एक रेल अधिकारी के अनुसार अभी प्रारंभिक अवस्था में कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन एक तरफ भीलवाड़ा रेल मंत्री का संसदीय क्षेत्र जबकि दूसरी तरफ नाथद्वारा उनका पूर्व निर्वाचन क्षेत्र एवं गृह नगर होने से सर्वे कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा।
नवंबर तक हर हाल में रिपोर्ट देनी होगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को नवंबर तक हर हाल में नाथद्वारा-भीलवाड़ा रेल मार्ग का नक्शा तथा कॉमर्शियल और टेक्निकल रिपोर्ट बना कर रेल मंत्रालय को सुपुर्द करनी होगी। नवंबर के कुछ दिन दिवाली मनाने में बीत जाएंगे। रेल मंत्री व उनके सहायक अधिकारियों को दिसंबर, जनवरी माह परियोजना पर विचार कर लागत निकालने व बजट में शामिल करने में लगेंगे तब फरवरी में पेश होने वाले बजट में घोषणा की जा सकेगी।
1. यातायात विभाग नाथद्वारा, कांकरोली, कूरज, कुंवारिया, सहाड़ा, गंगापुर, पोटलां, पुर, भीलवाड़ा की लोकेशन व रेल लाइन डालने के मानकों का सर्वे करेगा।
2. वाणिज्य विभाग नाथद्वारा से भीलवाड़ा के बीच स्टेशनों को यात्री किराया तथा माल भाड़ा मिलने को आधार मान कर सर्वे करेगा।
3. रेलवे का सिविल इंजीनियरिंग विभाग रेलवे ट्रैक बिछाने की फिजीबिलिटी के आधार पर सर्वे करेगा जिसमें नदी-नालों के पुल, मार्ग में कोई सुरंग बनानी हो, ट्रैक के कर्व, स्टेशनों तथा प्लेटफार्म की स्थिति के आधार पर सर्वे करेगा।