उदयपुर, सोहराबुद्दीन एनकाउन्टर मामले में सीबीआई ने सोमवार को गांधीनगर स्थित सीबीआई हेडक्वार्टस पर एक भाजपा नेता से ढाई घंटे तक पूछताछ की।
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर को लेकर १३ अक्टूबर को सीबीआई ने भाजपा नेता व पार्षद फूल ङ्क्षसह मीणा को सम्मन भेजकर सोमवार सुबह गांधीनगर स्थित हेडक्वार्टर पर पूछताछ की। मीणा ने बतायाकि ढाई घंटे तक चली पूछताछ में सिर्फ सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से सम्बधित ही सवाल पूछे गये। मीणा के अनुसार सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछे गये सवालों का उन्होने सही जवाब दिया जिससे अधिकारी संतुष्ट थे। मीणा का सोहराबुद्दीन केस से क्या सम्बन्ध है , इसके बारे में और पूछताछ में क्या पूछा गया इस बारे में मीणा ने बताने से इंकार किया। उन्होने बताया कि ढाई घंटे चली लगातार पूछताछ के बाद उन्हें छोड दिया गया तथा देर रात वे उदयपुर पहुंच जायेगे।
फूल सिंह मीणा को सीबीआई में तलब होने की खबर शहर में आग की तरह फ़ैल गयी ओर हर भाजपाई की जुबान पर यही बात थी कि उन्हे छोडा या नहीं जब एक बजे उन्हे छोडने के समाचार मिले तो तब कही राहत की सांस ली। सोहराबुद्दीन मामले में इससे पहले शहर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से भी पूछताछ हो चुकी है। और उन्हे भी सीबीआई गांधीनगर हेडक्वार्टर बुला चुकी है।