उदयपुर, खैरोदा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ३५ लाख रूपये की अवैध शराब से भरे टर्बो ट्रक को जब्त किया।
जिला पुलिस अधीक्षक हरीप्रसाद शर्मा के निर्देश पर चलाने जा रहे तलाशी अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना की आधार पर शुक्रवार सवेरे खेरोदा थानाधिकारी भवानी सिंह मय टीम ने नाकाबंदी की। इस दौरान भटेवर चौराहा नागदा होटल के समीप नाकाबंदी को देख चालक मोके पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।इस पर मोके पर पहुची टीम को तलाशी के दौरान ट्रक में हरियाणा निर्मित अंगेजी शराब के १००० से अधिक कर्टन तथा गाडी के कागजाद, मोबाइल मिला। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब ३५ लाख रूपये बताई जाती है। पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू किया।