उदयपुर, आपसी कहासुनी के दौरान शराब के नशे में भाई ने मारपीट कर बडे भाई को घायल कर दिया जिसकी कुछ घंटे बाद मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बेकरिया थानान्तर्गत पारी गोगरूंद गांव में गुरूवार रात आपसी कहासुनी के दौरान लाला पुत्र भीमा गरासिया ने लातो घंूसो से मारपीट कर बडे भाई जोरा (४०) को घायल कर दिया। जिसकी शुक्रवार को मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी सवाई ङ्क्षसह मौके पर पहुंच कर आरोपी के खिलाप* प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। मृतका का शव मौके पर पडा हुआ है। पूछताछ में पता चला कि रात में लाला शराब के नशे में घर आया था। इस दौरान पारिवारिक कारणों को लेकर कहासुनी होने पर लाला ने लातो घंूसो से उसके साथ मारपीट कर प*रार हो गया। शुक्रवार सवेरे तबीयत खराब होने पर परिजन उसे चिकित्सालय ले जाने की तैयारी में जुटे तब तक उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी के पकडे जाने पर ही मारपीट के कारणों का खुलासा होने की संभावना है।