उदयपुर, सुखाडिया विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के अधिष्ठाता पद पर प्रोफेसर विजय श्रीमाली को नियुक्त किया गया है।
अधिष्ठाता पद पर कार्यरत डी.एस.चुण्डावत के कार्यकाल पूर्ण होने पर सोमवार को प्रो.विजय श्रीमाली को अधिष्ठाता पद पर नियुक्त किया गया तथा श्रीमाली ने सोमवार दोपहर को पद भार ग्रहण किया । श्रीमाली पूर्व में विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता रह चुके है तथा वर्तमान में विश्वविद्यालय के चीप* प्रोक्टर पद पर है।
श्रीमाली ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विकास कार्यो के अलावा अध्ययन का स्वच्छ वातावरण के साथ साथ विद्यार्थियों में शांति एवं अनुशासन का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा तथा विद्यार्थियों को छात्र परिषद का गठन किया जाएगा।