उदयपुर, नगर परिषद विधि समिति की बैठक के दौरान सदस्यों ने तय किया गया कि अदालत में जो अधिकारी गलत बयान देते है उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।
अदालत में चल रहे कई मामलों में नगर परिषद की हार से खफा हुए विधि समिति के सदस्यों ने अधिकारी व कर्मचारियों पर आरोप लगाये कि अक्सर हार उनके गलत बयान या अपने बयान से पलट जाने के कारण होती है। समिति अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत ने कहा कि ऐसे गलत बयान देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में वकीलों की नियुक्ति पर भी चर्चा की गई। साथ ही सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि परिषद में विधिक कार्य सुचारू रूप से चल सके इसके लिये विधिक अधिकारी की नियुक्ति हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भोजने का निर्णय किया।बैठक में अध्यक्ष के.के.कुमावत, सदस्य प्रेमसिंह शक्तावत, मीना शर्मा, वंदना पोरवाल, मनीष श्रीमाली, मधु पालीवाल आदि उपस्थित थे।