उदयपुर, १६ सितम्बर को उदयपुर से जाने वाले हज यात्रा सन् २०१२ के हज यात्रियों का टीकाकरण एवं हज ट्रेनिंग प्रोग्राम विजडम होम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, गांधीनगर, मल्लातलाई में आयोजित किया जायेगा।
जिसमें हज ट्रेनर मौलाना मुर्तजा, जुल्पि*कार कुरैशी, डिप्टी अतार्उरहमान, डॉ. मोहम्मद आदिल, जेहरूदीन द्वारा हज की ट्रेनिंग दी जायेगी। और हज यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में हज के सप*र की तैयारी व हज के अरकान इत्यादि के बारे में तप*सील से बताया जायेगा।