उदयपुर, स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट की आवश्यक बैठक ट्रस्टी दिनेश भट्ट के सवीना स्थित निवास पर गुलाबचन्द कटारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
ट्रस्टी कुंतीलाल जैन ने बताया कि ट्रस्ट की सम्पन्न बैठक में निर्णय किया गया कि २५ सितम्बर को स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा परामश एवं विशाल रत्त*दान शिविर का आयोजन किया जावेगा। जिसमें उदयपुर, जयपुर एवं अहमदाबाद के ख्यातिनाम १८ चिकित्सक जिसमें पि*जिशियन, नेत्र, सर्जन, दंत, कान-नाक-गला, अस्ति रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग न्यूरोलोजिस्ट होंगे। शिविर में रोगियों का नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श देगे।