उदयपुर , स्वतंत्रा के बाद राजस्थान की अपनी शैली में रंगमंच को नयी दिशा देने वाले उदयपुर के वरिष्ठ रंग कर्मी इन दिनों अपनी किडनी की बिमारी और आर्थिक तंगी के चलते रोज़ मौत से संघर्ष कर रहे है ।
दोनों किडनी खराब होने की वजह से रिजवान डायलिसिस के सहारे ज़िंदा है लेकिन डायलेसिस पर हर हफ्ते आठ हज़ार रूपये खर्च होते है जो उनकी ख़राब आर्थिक स्थिति के चलते उनके लिए मुसीबत हो रही है । रिजवान ने सहायता के लिए राजस्थान सरकार को भी मदद के लिए लिख चुके है लेकिन अभी तक वहां से कोई मदद नहीं आई , कई एवार्ड जीत चुके कई सम्मान प् चुके रंग कर्मी कलाकार आज हर आर्थिक तंगी के चलते हर घडी मौत की आहट सुन रहे है ।
उनकी खराब स्थिति देखते हुए राजस्थान फोरम ( कलाविज्ञ, संस्कृतकर्मी, संगीतकार, नृत्यकार एवं थियेटर से जुडे लोगों का संयुक्त मंच ) ने ५१ हज़ार देने का फैसला किया जिससे उनको कुछ महीनो की रहत मिली है ।
फोरम की तरह आज और भी भामाशाह दान दाताओं और संस्थाओं को आगे आकर एक कलाकार को तिल तिल मरने बचने का एक प्रयास करना चाहिए ।
उदयपुर पोस्ट का अपने पाठकों से अनुरोध है की अगर वे या उनके कोई परिचित दान डाटा इस कलाकार की कुछ सहायता कर सकते है तो उन्हें एक कोशिश जरूर करनी चाहिए ….. धन्यवाद