उदयपुर, गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उदयपुर सहित राजस्थान के ५ जिलों अजमेर, जयपुर, जोधपुर और केटा के १८ साल के ऊपर ३७५० विद्यार्थियों को सिक्युरिटी सेवा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कौशल विकास की प्रमुख कंपनियों में से एक लॉरस एडुटेक तथा राजस्थान स्किल एण्ड लाइवलीहुडस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसएलडीसी), राजस्थान सरकार के साथ एक सहमति करार के तहत प्रदान किया जाएगा।