उदयपुर, शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में बदमाश बाइक सवार के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूट ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आवाफला तितरडी निवासी मुकेश पुत्र चन्द्रभान प्रजापत गुरूवार अपरान्ह अम्बाफला तितरडी से शहर की तरफ आ रहा था। बीच रास्ते रण्डेडा तालाब के समीप खडे ४ बदमाशों ने उसे रोक कर बिडी मांगी, इंकार करने पर आरोपी मारपीट कर मोबाइल व पर्स लूट कर फरार हो गये। चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दो बदमाश किशनपोल निवासी शाहरूख पुत्र इस्माइल, मुश्ताक पुत्र अमीर मोहम्मद को धरदबोचा जबकि दो आरोपी फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरप*तार कर प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ में पता चला कि मुकेश मकानों में कलर करने का काम करता है। अपरान्ह में वह शहर माल खरीदने जा रहा था। बीच रास्ते बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पर्स में ५ हजार नकदी व एटीएम व अन्य दस्तावेज थे।
टायर चोरी: खेरोदा थाना पुलिस ने बथूना यूपी निवासी ट्रक चालक सुनील कुमार पुत्र देवाराम की रिपोर्ट पर चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। सुनिल ने बताया कि २ सितम्बर को बडौदा से एमआरएफ कंपनी के २२४ टायर लेकर इटावा यूपी जाने के लिए रवाना हुआ। ३ सितम्बर को बीच रासते भटकेवर हाइवे पर रूक कर ट्रक में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान चोर तिरपाल काट कर १२ टायर चुरा ले गये।