उदयपुर, यूआईटी में भूखंडों की नीलामी में तीसरे दिन सिर्फ तीन ही ग्राहक आये जब की दो दिन से चल रही भूखण्डों की बोली में यूआईटी को साढे पांच करोड रूपये की आय हो चुकी है ।
शुक्रवार को यूआईटी ने हिरणमगरी सेक्टर-९ स्थित ७ व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी रखी। नीलामी में ७ भूखंड के लिए ३ बोलीदाता ही बोली के लिए पहुंचे। यूआईटी ने बोली प्रक्रिया के तहत कुछ देर ग्राहक आने का इंतजार भी किया, मगर बोलीदाताओं की संख्या तीन से आगे बढ ही नहीं पाई। लेखाधिकारी बीपी शर्मा ने बताया कि बोलीदाताओं की संख्या कम होने से नीलामी बोली निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि यूआईटी ने बुधवार को भुवाणा स्थित मीरांनगर बी-ब्लॉक स्थित तीन आवासीय भूखंडों की नीलामी से करीब दो करोड की कमाई की थी। उसके बाद गुरुवार को हिरण मगरी सेक्टर-९ स्थित ८ आवासीय भूखंडों की नीलामी बोली रखी गई। जिसमें सभी भूखंड नीलाम हो गए।