उदयपुर, शहर के हिरमगरी क्षैत्र में बाइक सवार बदमाश वृद्घा के गले से सोने के चेन छिन ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर ४ सेवानगर चाणक्यपुरी निवासी सुमित्रा(६२) अपने पति रतनलाल जैन शुक्रवार सवेरे घर से सेक्टर ४ चौराहा पर स्थित जैन मंदिर पूजा करने गई। वापस लौटते समय सामने से आये बाइक पर सवाद दो बदमाश सुमित्रा के गले से झपट्टा मार कर ढाई तोला सोने की चेन छिन के सेवाश्रम की तरफ फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी कराई। समाचार लिखे जाने तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया। पूछताछ में पता चला कि काली बाइक पर पिछे बैठा बदमाश कालीधारीदार टी शर्ट पहने था।