केन्द्रीय विद्यालय की क्षेत्रीय प्रतियोगिता
उदयपुर, केन्द्रीय विद्यालय के रिजनल महिला हॉकी अण्डर १९ टुर्नामेंट के फाइनल में मेजबान उदयपुर की टीम केन्द्रीय विद्यालय नं.१ ने डाबला जैसलमेर को २-० से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
केन्द्रीय विद्यालय के रिजनल महिला हॉकी टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को केवी नं.१ उदयपुर की टीम अपने जीत के ईरादे से फिल्ड में उतरी और केवी ने डाबला जैसलमेर पर शुरू से ही हावी रही और फस्ट हाफ में उदयपुर की राजरानी ने गोल दाग दिया। सेकण्ड हाफ में भी मेजबान टीम ने जैसलमेर को कोई मोका नहीं दिया ओर राजरानी ने एक ओर गोल कर दिया और अपनी टीम को २-० से जीत दिला दी। तीसरे रनरअप के लिए हुए मैच में केवी जोधपुर ने केवी नं.१ जयपुर को ४-० से हरा कर तीसरे नम्बर पर कांस्य पदक अपने नाम रखा।