उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के चलते शनिवार को कामर्स कॉलेज में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर हंगामा मचा रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इस दौरान छात्रों की ओर से पुलिस पर पथराव भी किया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को काफी दूर तक खदेड़ा। इससे पूर्व छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कामर्स कॉलेज में बनाए गए मतदान केन्द्र में घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ की थी। पथराव के कारण डिप्टी गिर्वा की गाड़ी का कांच फूट गया और एक पुलिसकर्मी के पत्थर लगने के कारण चोंटे भी आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मतदान के दिन कामर्स कॉलेज में मतदान हो रहा था। इसी दौरान डीएसएस और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघर्ष समिति (सीएसएस) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पहले समझाईश का प्रयास किया। परन्तु छात्रों के नहीं मानने पर पुलिस ने छात्रों को कामर्स कॉलेज के डीन से बात करने के लिए कहा। डीन से बात करने के दौरान छात्रों नें हंगामा खड़ा कर कर दिया। डीन की समझाईश के बाद छात्र बाहर निकल गए। परन्तु तब तक बाहर की ओर हजारों की संख्या में सभी छात्र एकत्रित हो गए थे जो जबरन अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्र जबरन मतदान केन्द्र के अंदर घुस गए और मतदान केन्द्र में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। मतदान केन्द्र में जहां पर मतदाता लिस्ट जांच कर रहे अधिकारी को बाहर निकाल दिया और कुर्सियां और टेबल तोड़ दी।
इधर बाहर खड़े छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। मामला बढ़ता हुआ देखकर अन्य महाविद्यालयों में कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और भारी जाब्ते के साथ छात्रों को नियंत्रण में करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ छात्रों ने पुलिस जाब्ते पर पथराव करना शुरू कर दिया। छात्रों द्वारा पथराव करने से डिप्टी अताउर्ररहमान की गाड़ी की खिडक़ी की कांच फूट गया। यह देखकर अधिकारियों ने लाठी चार्ज करने के आदेश दे दिए। पुलिस अधिकारियों की ओर से आदेश मिलते ही पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। करीब आधे घंटे तक जमकर लाठी चार्ज हुआ। पुलिसकर्मियों के हाथ में जो भी छात्र आया उसे जमकर पीटा।
इधर लाठीचार्ज से बचने के लिए छात्रों ने भी इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने छात्रों को बीएन कॉलेज तक दौड़ाया और इधर साइंस कॉलेज तक भगाया। काफी देर तक लाठी चार्ज होने के बाद सभी छात्र वहां से भाग गए। इसके बाद कॉलेज में शांति का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार लाठीचार्ज के बाद मतदान का समय समाप्त होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने मत पेटियों ने जाब्ते के साथ मतगणना स्थल पर भेज दिया। इधर पुलिस का भारी मात्रा में जाब्ता कामर्स कॉलेज के बाहर तैनात किया गया है।
साइंस कॉलेज में भिड़े एबीवीपी और एनएसयूआई
उदयपुर। इससे पूर्व साइंस कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र भी आपस में भिड़ गए थे। सूत्रों के अनुसार इस कॉलेज में चुनाव के दौरान दोनों ही संगठनों के छात्र मतदान कर रहे छात्रों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों ही छात्र संगठनों के छात्र आपस में उलझ गए और मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद जाब्ते की समझाईश के बाद मामला निपटा था।