उदयपुर, जमीन विवाद में भूमि व्यवसायी पर फायर करनें के मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सूरजपोल थाना पुलिस ने सर्वऋतु विलास निवासी भूमि व्यवसायी भाजपा के पूर्व मण्डल महामंत्री संजय भण्डारी पर फायर करने की सुपारी देने वाले तीन खम्भा थाना धानमण्डी निवासी शकील मट्ठा पुत्र अब्दुल करीम व फायर करने वाले मस्तान बाबा कालोनी निवासी सोमित शेख पुत्र अशरफ शेख को गिरफ्तार किया। प्रकरण के अनुसार जमीन विवाद मे प्रवीण वैष्णव ने शकील को ४० रूपये में संजय भण्डारी की सुपारी दी थी। इस पर १४ अगस्त को दो बाइक पर सवार वसीम खां, सुलेमान सोमिन शेख साथी ने सर्वऋतु विलास स्थित संजय के मकान के समीप उसकी कार पर फायर कर फरार हो गये। मामले मे पुलिस ने आरोपी वसीम व सुलेमान को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया। जिनसे की गई पूछताछ के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह के नेतृत्व में टीम कैलाशपुरी मंदिर पहुंची जहां पुलिस को देख शकील बाइक छोड पहाडी पर चढ गया। जहां ३ किलोमीटर तक पिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंचे जहां उससे पूछताछ की जा रही है।