उदयपुर , भगवान् श्री कृष्ण के सिद्ध धाम नाथद्वारा में मिराज़ ग्रुप द्वारा नाथद्वारा फेस्टिवल मनाया जा रहा है , जिस मंच पर मर्यादा पुर्शोतम राम की कथा के लिए मुरारी बापू जेसे संत को बुलाया जा रहा है , उसी मंच और उसी पांडाल में सारी हिन्दू भावनाओं को अनदेखा करते हुए फ़िल्मी सितारों की रंगीनियाँ और आज के दोर का हुडदंगी संगीत संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है और।
ये है रसूख दारों का खेल जिनको कोई रोकने टोकने वाला नहीं वे जो करे वो सही अगर यह कोई आम आदमी करे तो उसके जीवन का सबसे बड़ा अपराध बन जाए ।
मिराज ग्रुप १८ अगस्त से २६ अगस्त तक नाथद्वारा फेस्टिवल रच रहा है । जिसमे संत मुरारी बापू द्वारा लाखों लोगों को राम कथा सुनाई जायेगी । और वहीँ उसी मंच और उसी पंडाल में फ़िल्मी जगत के गायक गायिकाये सुनिधि चोहान , केलाश खेर “चिकनी चमेली” और “किस मी किस मी ” जेसे गाने गायेगे । सुबह जिस मंच से मुरारी बापू अपनी मधुर वाणी में मर्यादा पुर्शोतम राम की ज्ञान की गंगा का गुण गान करेगे वही शाम को उसी मंच से ये फ़िल्मी गायक बेहुदे और कानफोडू संगीत के साथ अपनी प्रस्तुति देगे ।
हमारे संगीतकार पाश्चात्य और क्लासिकल संगीत का फ्यूज़न प्रस्तुत करते है लेकिन मिराज़ ग्रुप के आयोजक न जाने ये केसा फ्यूज़न श्री कृष्ण के सिद्ध धाम में रचना चाहते है कि हिन्दू धर्म की भावनाओं को अनदेखा करके ज्ञान और धर्म की गंगा में चिकनी चमेली जेसे गाने सूना कर उस गंगा को मेला करने की तय्यारी में है । कयास लगाये जा रहे है की एक लाख लोग राम कथा का आनंद लेने आयेगे जिनमे बुज़ुर्ग और महिलाए तथा धर्म में आस्था रखने वाले अधिकाधिक भाग लेगे उन्हें उसी मंच और उसी पंडाल से फ़िल्मी संगीत से गुमराह भी किया जाएगा जहा एक और सुबह शांत बेठ कर राम कथा सुनाई जाएगी वही शाम को हुडदंग और शोरशराबे के बिच फ़िल्मी संगीत का आयोजन होगा ।
भावनाए आहात होगी लेकिन इन रसूख दारों को कोई रोकने टोकने वाला नहीं ।
आश्चर्य है कि इस मामले में सभी हिन्दू संगठन चुप है ।
और इस कार्यक्रम का प्रमोशन एक केंदीय मंत्री कर रहे है