पुलिस को जमकर छकाया
उदयपुर, शरारती तत्व ने पांच लाख लूट की झूठी अफवाह फैलाकर जावरमाइंस थाने को जमकर छकाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खेमराज पिता धूलचंद पटेल नि. उदयपुर ने जावरमाइंस थाने जाकर अज्ञात द्वारा पांच लाख रूपये लूट का ड्रामा रचकर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया। खेमराज आदतन अपराधी होकर कर्जे में डूबा हुआ युवक है जो प्रोपर्टी के व्यवसाय से जुडा होना बताकर लोगों से फर्जी तरीके से रूपये ऐंठने का गोरखधंधा करता है। हिरणमगरी पुलिस थाने में उक्त फर्जी के खिलाफ पूर्व से ही मुकदमे दर्ज है। अनुसंधान में पता चला कि उक्त खेमराज को आज किसी को ५ लाख रूपये देने का वादा था। उधारी से छुटकारा पाने के लिए इस युवक ने यह ड्रामा रचकर पुलिस को व पैसे मांगने वालों को गुमराह करने का असफल प्रयास किया।