उदयपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) राजस्थान प्रदेश की बैठक 9 अगस्त को सी-स्कीम स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित होगी।
भाजयुमो जिला महामंत्री नरेश वैष्णव ने बताया कि बैठक में युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री भाग लेने के लिए रवाना हो चुके है। श्री शास्त्री वहां कांग्रेस हटाओ देश बचाओ अभियान का, वन बूथ टेन बूथ की क्रियान्विती का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। श्री वैष्णव ने बताया कि बैठक के भाजयुमो मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर रहेगे। श्री ठाकुर कांग्रेस हटाओ देश बचाओ अभियान की समीक्षा करेंगे। मण्डल स्तर पर गठन और आगामी योजना का मार्गदर्शन देंगे।
अध्यक्षता भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ऋषि बसंल करेगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री छगन माहुर आदि बैठक को सम्बोधित करेगे। बैठक में राजस्थान के सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे।