उदयपुर, बोहरवाडी स्थित मस्जिद में नमाज अता करने के विवाद में समुदाय के दो गुटों में आपसी मारपीट एवं पत्थरबाजी हो गई जिससे चार जने घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर बोहरवाडी स्थित मोयदपुरा मस्जिद मे वायज के बाद अजान होने पर समुदाय के शबाब गुट लोग नमाज के लिए जा रहे थे इस दौरान १५-२० युथ गुट के अजान होते ही मस्जिद में जा पहुंचे जहां दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढने पर दोनो गुटों के बीच हाथापाई, पत्त्थरबाजी शुरू हो गई। जिससे हातिम भाई एवं शब्बीर भाई सहित ४ जने घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर एडीएम सिटी शहर मोहम्मद यासिन पठान, अति.पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह, पुलिस उपअधीक्षक पश्चिम दयानन्द सारण, गिर्वा अताउर्रहमान, सूरजपोल थानाधिकारी, धानमण्डी थानाधिकारी दिनेश ङ्क्षसह रोहडिया मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग कर समुदाय के लोगो को तितर बितर कर माहौल को शांत किया। इस मामले में पुलिस में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक अपरान्ह की घटना के विरोध में समुदाय के शबाब गुट समर्थक जिला कलक्ट्री कार्यालय पहुंच कर युथ गुट समर्थको के खिलाप* कार्यवाही की मांग पर अडे हुए है। पि*लहाल एहतियात के तौर पर बोहरवाडी में पुलिस बल तैनात है।
photo by- www.udaipurtimes.com