चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न
उदयपुर, चेम्बर ऑफ कामर्स उदयपुर डिवीजन के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमें पारस सिघंवी को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बाद अध्यक्ष एवं किरणचन्द्र लसोड को लगातार पांचवी बार महामंत्री बनाया गया।
उदयपुर संभाग की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था चेम्बर ऑफ कामर्स उदयपुर डिवीजन की चुनावी साधारण सभा की बैठक पारस सिघंवी की अध्यक्षता में चेम्बर भवन में हुई जिसमे महामंत्री किरण चन्द्र लसोड ने द्विवार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कोषाध्यक्ष दिनेश चावत ने आय व्यय का समस्त ब्यौरा दिया। अध्यक्ष पारस सिघंवी ने सभी का स्वागत करते हुए कहाकि चेम्बर को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाते हुए शीघ्र ही बहुउदेश्यीय चेम्बर भवन बनाना है। चेम्बर के सत्र २०१२-१४ के चुनाव चेम्बर भवन में चुनाव अधिकारी प्रवीण खण्डेलवाल एडवोकेट की देखरेख में निर्विरोध सम्पन्न हुए। किरण चन्द्र ने अध्यक्ष पद हेतु पारस सिघंवी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सुखचैन ङ्क्षसह कण्डा, गणेश डागलिया एवं सम्पूर्ण सदन ने करतलध्वनी के साथ पुरजोर समर्थन किया। अध्यक्ष पद हेतु कोई नाम नहीं आने पर चुनाव अधिकारी प्रवीण खण्डेलवाल ने अध्यक्ष पद पर पारस सिघंवी के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारस सिघंवी ने गणेश डागलिया को लगातार तीसरी बाद संरक्षक बनाया। अध्यक्ष एवं सरंक्षक ने मिलकर संविधान के अनुसार नई कार्यकारिणी बनाई जिसमें प*तहलाल जैन को मुख्य सलाहकार जानकीलाल मुंदडा, अम्बालाल बोहरा,शब्बीर के मुस्तप*ा,किरण चन्द्र सावनसुखा एवं सुखचैन ङ्क्षसह कण्डा को सलाहकार बनाया तथा किरण चन्द्र लसोड को महामंत्री मनोनीत किया। नवीन कार्यकारिणी की घोषणा होते ही उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष पारस सिघंवी एवं महामंत्री को पू*ल मालाओं से लाद दिया।