उदयपुर, । शहर के समीप एकलिंगपुरा क्षेत्र में डम्पर ने साइकिल सवार बालक को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने बेरियर बनाने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिमरणमगरी थानान्र्तगत एकलिंगपुरा रोड पर सोमवार दोपहर में डम्पर ने साइकिल सवार एकलिंगपुरा निवासी डालचंद(१०) पुत्र मोतीलाल वागरिया को डम्पर ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मोके पर ही मृत्यु हो गर्ई। हादसे को देख चालक डम्पर छोड कर मौके से प*रार हो गया। घटना के विरोध में मृतक के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने रो$ड पर बेरियर नहीं होने पर हादसे होने के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए पर्याप्त बेरियर बनाने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम दयानन्द सारण, हिरणमगरी थानाधिकारी कैलाश खटीक, प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीत सिंह, भूपालपुरा थानाधिकारी मदन गहलोत मय जाप्ता तथा एमबीसी के जवान मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग कर भीड को तीतर बीतर कर करीब आधा घंटा बाद मार्ग खुलवाया। पुलिस ने क्षेत्रवासियों ने वार्ता कर मामला शांत कर मृतक का शव एमबी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।