उदयपुर, । अम्बामाता थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ विदेशी महिला के एटीएम से नकदी निकाल चुरा ले जाने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नावघाट निवासी प्रशांत पुत्र योगेश्वर दमामी ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि २० जुलाई को होटल स्वरूप विलास में ठहरी हालेण्ड निवासी सैवालीनी को शहर भ्रमण के लिए ले गया। इस दौरान मल्लातलाई स्थित एचडीएफसी बैंक एटीम से १० हजार रूपये निकलवाये थे तथा १० हजार रूपये शेष थे। दूसरे दिन चैक करने पर खाते में जीरों बेलेन्स मिला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।