मादडीबांध का पानी पिछोला में पहुंचा
लेकसिटी के बाशिन्दों में हर्ष की लहर
उदयपुर,। वर्षों के इंतजार के बाद लेकसिटी के बाशिन्दों के चेहरे खिल उठे। अवसर था देवास परियोजना के द्वितीय चरण पूरा होने से पहली बार माद$डी बांध का पानी कोडियात नदी होता हुआ ऐतिहासिक झील पिछोला में पानी पहुंचने का।
मोहनलाल सुखा$िडया जल अपवर्तन परियोजना देवास परियोजना माद$डी बांध में पिछले दो दिनों में हुई अच्छी बारिश से पानी की आवक हुई और पानी को १२०० मीटर की माद$डी लिंक टनल में छो$डकर ११ किलोमीटर मेन टनल में छो$ड दिया गया। जहां से १०० क्युसेक पानी लगातार कोडियात स्थित अमरजोग नदी होता हुआ सीसारमा से पिछोला में आ रहा है।
इससे पूर्व यह पानी साबरमति नदी होता हुआ गुजरात चला जाता था जो कि अब नहीं पाय जा पायेगा। उल्लेखनीय है कि कई दुविधाओं के बाद लिंक टनल का कार्य पूर्ण हो पाया है। यह लिंक टनल माद$डी बांध जो कि ९० एनसीएप*टी क्षमता का है को मेन टनल से जो$डती है। मेन टनल ११ किलोमीटर लम्बी है जो देवास द्वितीय के मुख्य बांध आकोद$डा से जु$डी हुई है। आकोद$डा बांध का कार्य अभी निर्माणाधीन है। देवास द्वितीय चरण ३८० करो$ड की परियोजना है। जिसका मुख्य पार्ट आकोद$डा बांध है जो कि ३८० एमसीएप*टी क्षमता का है।
देवास द्वितीय का पानी सीसारमा में आने की खबर शहर में आग की तरह पै*ल गई। लोग खुशी से झूम उठे क्योंकि इस दिन का शहरवासियों को लंबे समय से इंतजार था। अब ऐसा माना जा रहा है कि उदयपुर की झीले हमेशा लबालब रहेगी। इधर राजनैतिक हलकों में भी खबर आग की तरह पै*ली और दोनों पार्टी इसका श्रेय लेने के लिये अपने-अपने शासन को दुहाई देने लगे। जहां कांंग्रेसी अशोक गहलोत का धन्यवाद दे रहे है वहीं भाजपा गुलाबचंद कटारिया और वसुंधरा का धन्यवाद दे रहे है।