उदयपुर, । मानसून की सक्रियता के चलते समूचा उदयपुर संभाग तर-बतर हो गया है। मंगलवार सुबह बीते चौबीस घंटों के दौरान सर्वाधिक २१६ मिलीमीटर वर्षा बांसवाडा के गढी में दर्ज की गई। बांसवाडा के ही माही बांध पर १२१, कुशलगढ ८०, बागीदौरा १२७, बांसवाडा १७५ तथा घाटोल में १२२ मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।
इसी प्रकार डूंगरपुर के डूंगरपुर में १०२, धम्बोला ५५, सागवाडा १८८ , आसपुर ७५, सोमकमलाआम्बा ११७, उदयपुर जिले के बागोलिया,उदयपुर शहर में २०-२०, सलूम्बर ६२, जयसमन्द ६९, वल्लभनगर,डाया व केजड ४५-४५, सोम पिकअप वीयर ११४, सोम कागदर ३५, ऋषभदेव ५९, खेरवाडा ४०, बाबलवाडा २१, कोटडा २७, ओगणा १३, झाडोल ९, देवास-गोराणा १२, गोगुन्दा १०, मदार बडा ६, स्वरुपसागर १९, उदयसागर १६ तथा नाई जलाशय पर ४ मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।
संभाग के राजसमंद जिले में नन्दसमंद १३, चिकलवास १७, भराई २ व राजसमंद जलाशय पर ६ मिमी, चितौडगढ जिले के चितौडगढ में २९, बडीसादडी ३३, भदेसर २७, डूंगला १२, वागन २५, निम्बाहेडा ३२, गंभीरी २८, राशमी ९, गंगरार २०, संदेसर १०, कपासन २२, भोपालसागर ३१, बडगांव ३८ , बस्सी ३५, ओराई ४०, बेगू ६० तथा भैंसरोडगढ में २ मिलीमीटर वर्षा हुई। इसी प्रकार प्रतापगढ जिले के प्रतापगढ में ११०, धरियावद ५६, जाखम बांध ६०.२, अरनोद ४५, गादोला २३ तथा छोटी सादडी में २२ मिलीमीटर वर्षा बीते चौबीस घंटों में दर्ज की गई है।
लेकसिटी में मौसम ने मेहरबान होते हुए सोमवार रात्रि को टीप-टीप के साथ आगमन किया। यह दौर मंगलवार सुबह भी चलता रहा। इसके पश्चात दोपहर करीब ३ बजे यह क्रम छम-छम झमाझम बारिश में बदल गई। मानसून की पहली बारिश नेे किसानों के चेहरे खिला दिए।
पिछले कई दिनों से मौसम में उमस एवं बादलों की बेरूखी के चलते जहां किसानों के चेहरों पर अपनी प*सलों को लेकर मायूसी छा गई थी वहीं आज हुई मानसून की पहली ही बारिश ने उनके चेहरे खिला दिए। वहीं शहरवासी भी बदले मौसम के साथ पर्यटन स्थलों पर नजर आएं। सोमवार देर रात से अनवरत जारी रिमझिम बारिश के बाद आज दोपहर में हुई झमाझम बारिश से मौसम को सुहावना बना दिया।
दोपहर में मूसलाधार बारिश से एक बार शहर के यातायात को मानो ठहरा सा दिया। शहर की स$डकों पर दुपहिया वाहनधारी अपने आपको बारिश से बचाने के लिए पे$डों के नीचे या पि*र किसी दुकान के छज्जे के नीचे ख$डे रह भीगने से बचाने की कोशिश में लगे रहे। वहीं शहर में युवाओं की टोलियां इस पहली बारिश का मजा लेने के लिए प*तहसागर एवं पीछोला झील के किनारे बारिश में भीगने का आनंद लेते दिखे। मानसून की पहली बारिश से शहर की स$डकों पर करीब दो से तीन पि*ट तक पानी भर गया। कई वाहनधारी अपने वाहनों को घसीटकर ले जाते हुए नजर आएं। शहर के सूरजपोल, देहलीगेट, बापूबाजार, श्रीनिकेतन, एमबी कॉलेज चौराहा पर स$डकों पर पानी जमा होने से यातायात बाधित हो गया एवं वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौसम विभाग ने पिछले दो-तीन दिनों में मानसून के सक्रिय रहने और शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यत्त* की है। वहीं शहर में हुई पहली बारिश के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है एवं किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने तैयारी में जुट गया है।